नई दिल्ली। सोने का हाजिर भाव इसके रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ चुका है। अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है। लेकिन अब मार्च महीने में सोने की कीमत 13 हजार रुपये गिरकर 44,000 के आसपास आ चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि दाम 40 हजार से नीचे आ सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 291 रुपये टूट कर 44,059 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। यह इसके रिकॉर्ड हाई से लगभग 22.7 फीसदी कम है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,096 रुपये लुढ़ककर 65,958 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver price today) रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 67,054 रुपये प्रति किलोग्राम था।
वायदा बाजार का क्या हाल
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने शुक्रवार को अपने सौदों में कटौती की, जिससे जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 362 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,004 लॉट के लिये कारोबार किया गया। इसी तरह वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की वायदा कीमत भी 776 रुपये की गिरावट के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 776 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,444 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
वैश्विक बाजार में कीमतें
सोने और चांदी की वैश्विक बाजारों में कीमतों (Gold-Silver International Price) का असर घरेलू बाजार की कीमतों पर पड़ता है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,707 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी की बात करें तो सोने की तरह चांदी के रुख में भी नरमी आई और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 25.67 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।