नई दिल्ली। रियलमी (Realme) ने आज अपनी C-Series का नया फ़ोन लॉन्च किया है। Realme C21 को कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Realme C21 में 6.5-इंच की स्क्रीन है जिसमें मिनी-ड्रॉप नॉच है। इस फ़ोन को कंपनी जनवरी महीने में वियतनाम में लॉन्च कर चुकी है। Realme C21 अब मलेशिया में पेश हुआ है। उम्मीद है कि जल्द यह फ़ोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। आइये बताते हैं इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में:
स्पेसिफिकेशन:Realme C21 में 6.5-इंच की स्क्रीन है जिसमें मिनी-ड्रॉप नॉच दिया है। फोन में 720×1600 pixels रेजलूशन वाला HD+ डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी की माने तो रियलमी सी21 स्मार्टफोन को Rheinland का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। Realme C21 स्मार्टफ़ोन हेलियो G35 चिपसेट के साथ आता है। वही SoC प्रोसेसर इससे पहले Realme C11, Realme C12, Realme C15 और Realme C20 जैसे स्मार्टफोन्स में देखा गया था। हैंडसेट 3 जीबी रैम और 32 जीबी देशी स्टोरेज से लैस है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा :Realme C21 में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि रियर साइड में स्कॉयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है।
कीमत :Realme C21 स्मार्टफोन की कीमत मलेशिया में MYR 499 यानी लगभग 8,978 रुपये है। कंपनी ने फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध किया है।
बैटरी :फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है। स्मार्टफोन Android 10 Os पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो केवल 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी और 3।5 इंच ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाओं के साथ आता है।