64MP कैमरे के साथ Realme GT 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
641

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने घरेलू मार्केट में एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Realme GT 5G है। यह फोन 5G आधारित है। वर्ष 2021 का कंपनी का यह पहला फ्लैगशिप फोन है। यह फोन पंच-होल डिस्प्ले और ड्यूल-टोन वेगन लैदर डिजाइन के साथ आता है। फोन में रेक्टेंग्यूलर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 11, 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इस फोन में VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। आइए जानते हैं Realme GT 5G की कीमत और फीचर्स।

Realme GT 5G की कीमत और उपलब्धता: Realme GT 5G को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 34,000 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 37,000 रुपये है।

यह फोन वेगन लैदर एडिशन के तहत भी पेश किया गया है। यह एडिशन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 3399 चीनी युआन यानी करीब 38,000 रुपये है। यह एडिशन रेसिंग येलो कलर में आता है। फोन को ब्लू और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।

फोन की सेल चीन में 10 मार्च से शुरू होगी। इस फोन को भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। मार्केट में इस फोन की टक्कर Xiaomi Mi 11 और Samsung Galaxy S21 से हो सकती है।

Realme GT 5G के फीचर्स: Realme GT 5G में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन पंच-होल कटआउट के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसमें 1000nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर से लैस है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 को Xiaomi Mi 11 में भी दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 660 जीपीयू दिया गया है। फोन में 8 जीबी और 12 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन Realme UI 2.0 कस्टम स्कीन पर आधारित एंड्रॉइड 11 के साथ आता है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही डॉल्बी एटमस और हाई-रेस ऑडियो जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। फोन में VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जो डिवाइस के तापमान को 15 डिग्री तक कम करता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन PureRaw मोड, AI सेल्फीज समेत कई अन्य फीचर्स को सपोर्ट करता है।

फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन GT मोड के साथ आता है जो फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।