नई दिल्ली। Xiaomi ने बजट स्मार्टफोन Redmi Note 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज में आएगा। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन की पहली बिक्री 16 मार्च 2021 से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Amazon के साथ ही Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। फोन तीन कलर ऑप्शन विंटेज ब्रॉन्ज, डॉर्क नाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स: Redmi Note 10 में 6.33 इंच सुपर एमोलेड FHD डिस्प्ले दी गई है। फोन 1100nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 678 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Adreno 612 GUP का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा।
कैमरा और बैटरी: Redmi Note 10 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX582 है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 2MP सुपर मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP AI कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।