कोटा। महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप के दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आगाज शनिवार को अग्रसेन सभागार तलवंडी में किया गया। कोई शर्माया तो किसी ने बेबाकी से परिचय दिया।
संस्था के संभागीय महामंत्री परमानन्द गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में 95 युवक युवतियों ने मंच से परिचय दिया। उद्घाटन सत्र में स्मारिका ‘अग्र सूत्रपात’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। संस्था के सम्भागीय अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन से परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्ममेलन के मुख्य अतिथि अग्रवाल वैष्णव मोमीयां पंचायत के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, सचिव चेतन मित्तल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जगदीश अग्रवाल थे।
मुख्य अतिथि कैलाश गुप्ता ने कहा कि समाज के लिए परिचय सम्मेलन एक माध्यम है, जिससे आप विवाह योग्य युवक युवतियों से एक मंच पर रूबरू हो सकते हैं और सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि जगदीश अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सोश्यल ग्रुप का 32वां परिचय सम्मेलन करने के लिए बधाई की पात्र है। निरंतर 20 वर्षो से परिचय सम्मेलन आयोजित करना अपने आप में प्रशंसनीय है। इसके लिए इनकी कार्यकारिणी का अथक मेहनत होती है।
संस्था की महिला महामंत्री सपना अग्रवाल बताया कि लडकों व लडकियों ने अपना परिचय बेबाकी दिया तो कुछ ने परिचय देने के लिए मंच से सहायक की सहायता ली। शनिवार को अच्छे जीवन साथी की तलाश में युवक व युवतियों ने अपना परिचय दिया। देश के विभिन्न राज्य से आए लोगों ने अपने पुत्र पुत्रियों का परिचय भी पढ़ा।
संचालन महेश मित्तल व अल्पना अग्रवाल ने किया। ज्योतिषाचार्य प्रमिला गुप्ता ने निशुल्क कुंडली मिलान किया। अग्र सूत्रपात की सम्पादक सुरेश बंसल व अंशु गर्ग थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, कमलेश गोयल, रेणु गोयल, सपना गोयल, सावित्री गुप्ता, सुनीता गोयल, अल्पना गर्ग, प्रीती अग्रवाल, राधा गर्ग, माया अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आरवी गर्ग, राजकुमार गोयल, महेंद्र मित्तल, राजेश गोयल, अनिल मंगल सहित समाज बन्धु उपस्थित थे ।
अग्रवाल संगठन कोटा का शपथग्रहण कल
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को द लीफ बैंक्विट हाल में शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष समेत 93 पदाधिकारियों को महाराजा अग्रसेन के समक्ष शपथ दिलाई जाएगी। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनावाला ने बताया कि युवा व महिला इकाई की कार्यकारिणी भी शपथ ग्रहण करेगी।
महामंत्री राजेश मित्तल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन प्रदीप मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, सम्भागीय अध्यक्ष रामविलास जैन होंगे।