कोटा। इंडियन रेलवे ने नए इकोनाॅमी क्लास के थर्ड एसी कोच तैयार किए हैं। इन कोच के ट्रायल के लिए कोटा रेल मंडल को चुना गया है। ट्रायल सफल होने के बाद इन कोचों को ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को नए थर्ड एसी कोचों का कोटा से नागदा के बीच स्पीड ट्रायल हुआ। कोच को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा कर देखा गया।
नए कोच का ट्रायल लखनऊ स्थित अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन आरडीएसओ द्वारा किया जा रहा है। इन कोचों में रेत व मिट्टी से बने कट्टे रखे गए हैं। ट्रायल के दौरान यह देखा जा रहा है कि स्पीड से चलने पर कोच की स्थिति कैसी रहती है। इन नए कोच की क्षमता पूर्व के थर्ड एसी कोच से अधिक है।
पहले से ज्यादा सुविधाजनक नया कोच
नए थर्ड एसी कोच पहले के कोच की तुलना में अधिक सुविधाजनक बनाए गए हैं। इन कोच में 83 बर्थ हैं। कोच की प्रत्येक बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, रीडिंग लाइट, स्नेक्स टेबल लगाई गई है। जबकि पूर्व के थर्ड एसी कोच में 72 होती थी।
नए कोच में साइड में दो की जगह 3 बर्थ रखे गए है। ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां हैं। इसमें फायर अलार्म सिस्टम की व्यवस्था की गई है। अधिक सीटें होने के कारण कम किराए के बाद भी रेलवे को अधिक राजस्व मिलेगा।