कोटा। काेविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण मार्च में शुरू हाेने जा रहा है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गाें काे फ्री टीका लगेगा। साथ ही इस चरण में वे लाेग भी शामिल किए गए हैं, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और वे काेमाॅर्बिड श्रेणी में आते हैं, यानी उन्हें दूसरी बीमारियां भी हैं, जाे काेविड में उन्हें हाई रिस्क बनाती है।
काेटा जिले में इस चरण में करीब ढाई लाख लाेगाें काे टीका लगने का अनुमान है। गुरुवार काे कलेक्ट्रेट में कलेक्टर उज्ज्वल राठाैड़ ने सीएमएचओ डाॅ. बीएस तंवर, एडीएम सीलिंग सत्यनारायण आमेटा के साथ इसकी तैयारियाें पर चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि निर्वाचन विभाग की ओर से 60 साल से ज्यादा उम्र के लाेगाें का डेटा चिकित्सा विभाग काे मुहैया कराया जाएगा। दूसरी बीमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र के लाेगाें का डेटा कैसे फिल्टर किया जाएगा, इसे लेकर गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।
दूसरी डोज के लिए आज 27 साइट्स पर होंगे सेशन
सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को दूसरी डोज के लिए 27 साइट्स पर सेशन होंगे। इनमें रामपुरा जिला अस्पताल, दादाबाड़ी यूसीएचसी, मेवाड़ हाॅस्पिटल, यूसीएचसी विज्ञान नगर, न्यू मेडिकल कॉलेज एसएसबी-1 और 2, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, सपना मेहता नर्सिंग होम, सुवि आई हॉस्पिटल, सुधा होस्पिटल, किंकर हॉस्पिटल, फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज, मैत्री हॉस्पिटल, कोटा हार्ट हॉस्पिटल, यूपीएचसी टिपटा, सूरजपोल, बोरखेड़ा, छावनी, शाॅपिंग सेंटर, डीसीएम, ईएसआई, यूसीएचसी भीमगंमंडी, कुन्हाड़ी, हॉस्पिटल-1, एमबी नर्सिंग कॉलेज, गोयल होस्पिटल, सुधा नर्सिंग कॉलेज व रेलवे चिकित्सालय शामिल है।
ग्रामीण एसपी समेत 556 हेल्थ वर्कर्स को लगी डोज
गुरुवार को जिले में 25 साइट्स पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों के लिए 4269 लाभार्थियों मे से 556 लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। काेटा ग्रामीण एसपी शरद चाैधरी ने भी पहली डाेज लगवाई। गुरुवार काे टीका लगवाने वालाें में 353 हेल्थ वर्कर्स और 203 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। अब तक 689 सत्र हुए हैं, कोविन एप पर पंजीकृत 36223 में से 29348 को पहली डोज लगाई गई है। जबकि 5253 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
बीएलओ करेंगे वेरीफाई, बूथ स्तर पर लगेंगे टीके
अब चुनाव की तर्ज पर टीकाकरण की याेजना बन रही है। यदि जरूरत हुई ताे ग्राम पंचायत में भी प्रत्येक बूथ स्तर पर साइट बनाई जा सकती है। साथ ही वहां पात्र लाेगाें के सत्यापन के लिए संबंधित बीएलओ माैजूद रहेंगे। वैक्सीनेशन के लिए नर्स ग्रेेड फर्स्ट व नर्स ग्रेड सेकंड की भी ड्यूटी लगाई जा सकेगी। कलेक्टर उज्ज्वल राठाैड़ ने बताया कि तीसरे चरण काे लेकर अभी स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आई है। हम अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। आज भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियाें से चर्चा की है। –