दिल्ली सर्राफा/ सोना अब 45 हजार के पास आया, जानिए चांदी के भाव

0
562

नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बृहस्पतिवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68,093 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 126 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की हानि के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,987 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,770.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

वायदा बाजार चांदी भी लुढ़की
कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 586 रुपये की गिरावट के साथ 67,908 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 586 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,908 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,130 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.96 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।