Bigg Boss 14: बेघर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, पारस छाबड़ा ने पलटा गेम

0
1723

नई दिल्ली। बिग बॉस 14′ का फिनाले 21 फरवरी को है और इससे कुछ दिन पहले ही इविक्शन को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है। इस हफ्ते राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अली गोनी और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, सबसे कम वोट देवोलीना भट्टाचार्जी को मिल रहे थे।

अब खबर आ रही है कि देवोलीना घर से बेघर हो गई हैं। इसकी जानकारी ‘द खबरी’ ने अपने एक वीडियो में दी है। देवोलीना के बेघर होने का मतलब है कि अब एजाज़ खान की बिग बॉस के घर में वापसी नहीं होगी, क्योंकि देवोलीना उनकी प्रॉक्सी बनकर ही शो में खेल रही थीं।

इस कारण मेकर्स ने काटा एजाज़ खान का पत्ता?
‘द खबरी’ ने एक ट्वीट में यह भी दावा किया है कि मेकर्स ने एजाज़ खान को बेघर करने की तब प्लानिंग कर ली थी, जब घर में हुए कॉन्फ्रेंस टास्क के दौरान वीडियो कॉल के जरिए एजाज़ ने उनके पीआर को एक्सपोज़ कर दिया था। एजाज़ ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि वह जल्द ही शो में एंट्री करने वाले हैं, पर अब ऐसा होता दिख नहीं रहा।

वहीं ‘टिकट टु फिनाले’ में पारस छाबड़ा संचालक बने थे और उनके मूव ने पूरे गेम का रूप ही बदल दिया। उन्होंने रुबीना दिलैक को इस टास्क का विनर बनाया, पर सभी लोगों को मानना था कि पारस ने बेइमानी की है। पारस के इस धोखे से देवोलीना आपा खो देती हैं और उन पर खूब चिल्लाती हैं। घर के अंदर जाकर वह फर्नीचर तोड़ने लगती हैं।

पारस नहीं चाहते थे देवोलीना यानी एजाज़ फिनाले में जाएं?
वैसे देखा जाए तो पारस छाबड़ा नहीं चाहते थे कि एजाज़ खान की प्रॉक्सी के तौर पर खेल रहीं देवोलीना फिनाले में जाएं। इसकी वजह एजाज़ का पवित्रा पुनिया संग रिश्ता बताया जा रहा है। एजाज़, पवित्रा के साथ रिलेशनशिप में जो कभी पारस के साथ रिलेशन में थीं। अब पारस बिग बॉस के घर में एजाज़ की प्रॉक्सी देवोलीना को सपॉर्ट करने तो जरूर आए, पर दिमाग में वह एक स्ट्रैटिजी बनाकर आए हैं, जो घर के अंदर होने वाले हर टास्क में देखने को मिल रही है।