कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर बिजली की खपत कम करने के लिए स्वचालित लाइट नियंत्रण सिस्टम लगाया है। जिसमें ट्रेन प्लेटफॉर्म से जाते ही 70 फीसदी लाइट्स ऑटोमैटिक बंद हो जाएंगी। रेलवे सिग्नल से नियंत्रित कर बनाए गए इस सिस्टम से 11 स्टेशनों पर लाइट की खपत में लगभग 81030 यूनिट बिजली की सालाना बचत होगी।
अभी की बिजली दरों के हिसाब से रेलवे के विद्युत खर्च में लगभग 6.89 लाख रुपए वार्षिक की बचत होगी। कोटा मंडल के शामगढ़ भवानीमंडी तथा रामगंजमंडी स्टेशनों पर सिस्टम जुलाई 2020 में लगाया गया था। ट्रेन के रवाना होने के बाद एडवांस स्टार्टर सिंगल पार करते ही 70% लाइट बंद हो जाती हैं। इस सिस्टम की सफलता के बाद कोटा मंडल के अन्य 8 स्टेशन बारां, सालपुरा, लाखेरी, इंदरगढ़, सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी श्रीमहावीरजी बयाना में भी ये सिस्टम शुरू कर दिया है।