MG ZS EV 2021 Facelift भारत में लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
588

नई दिल्ली। चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी SAIC की भारतीय सहायक कंपनी MG Motor India ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV (जेडएस ईवी) का अपडेटेड वर्जन लान्च कर दिया है। MG ZS EV 2021 Facelift को आधिकारिक तौर पर उतार दिया गया है। इस फुल इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2020 में पहली बार लॉन्च किया गया था। लेकिन नए अवतार में पेश की गई MG ZS EV में एक नया 44.5 kWh HT (हाई-टेक) बैटरी पैक दिया गया है। नई बैटरी से इस कार का प्रमाणित माइलेज बढ़कर 400 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। कंपनी के मुताबिक MG ZS EV 2021 फेसलिफ्ट फुल चार्जिंग पर 419 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 

बैटरी और पावर: एमजी मोटर ने एक बार फिर कहा है कि नई कार में दिए गए बैटरी पैक का बड़े पैमाने पर और बदलती मौसम स्थितियों में परीक्षण किया गया है। कार निर्माता वास्तविक परिस्थितियों में कार चालक की ड्राइविंग की आदतों और इलाकों के मुताबिक, नई जेएस ईवी के लिए 300 से 400 किलोमीटर के बीच की रेंज के लिए आश्वस्त है।

नए बैटरी पैक से कार सिर्फ 8.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 143 PS का पावर जेनरेट करता है। नई ZS EV में ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ गया है और यह आंकड़ा अब 177 mm है। इस एसयूवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपये है। 

कार के फीचर्स: पहले की तरह ZS EV दो वेरिएंट्स – Excite (एक्साइट) और Exclusive (एक्सक्लूसिव) में उपलब्ध है। नई कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, छह एयरबैग और फ्रंट ग्रिल पर ग्लो लोगो जैसे फीचर्स दोनों वेरिएंट्स में दिए गए हैं। लेकिन Exclusive वेरिएंट में बड़ी डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, लेदर सीट, हीटेड पावर फोल्डेबल ओआरएमएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, सिक्स-वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट  और i-SMART EV 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.18 लाख रुपये है। इसके साथ ही नई कार 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और पीएम 2.5 फिल्टर और कई अन्य फचीर्स से लैस है।

वारंटी :एमजी जेडएस ईवी की हर कार के साथ कंपनी वॉल-चार्जर यूनिट मुफ्त देगी। यह ग्राहक की पसंदीदा जगह पर मुफ्त में लगाया जा सकता है। एमजी का दावा है कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में उसकी मदद जारी है। MG ZS EV 2021 फेसलिफ्ट कार में दी गई बैटरी पैक पर 8 साल की वारंटी है। एमजी पांच साल की असीमित किलोमीटर वारंटी या 1.50 लाख किलोमीटर, पांच मुफ्त लेबर सर्विस, पांच साल तक रोड साइड असिस्टेंस और पांच-तरफा चार्जिंग बुनियादी ढांचे की पेशकश कर रहा है। कंपनी ने भारत के लगभग 31 शहरों में अपना विस्तार भी किया है। 

कार निर्माता ने ‘इकोट्री चैलेंज’ भी पेश किया है, जिसमें जेडएस ईवी मालिक इकोलॉजिकल पहल में भाग ले सकते हैं और रियल टाइम में अपनी कार्बन डाई ऑक्साइड सेविंग्स और राष्ट्रीय रैंकिंग को ट्रैक कर सकते हैं।