लॉन्च से पहले सैमसंग Galaxy XCover 5 के स्पेसिफिकेशन्स लीक

0
396

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी अब Galaxy XCover 5 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy XCover Pro की तरह एक मजबूत फोन हो सकता है। पिछले हफ्ते ही इस फोन को गीकबेंच और FCC पर देखा गया था और अब टिप्स्टर सुधांशु ने इस अपकमिंग फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है।

स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
लीक के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 1600×900 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में प्रोसेसर कौन सा होगा इस बारे में लीक में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फोन में 3000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन ब्लैक कलर और LTE कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ Exynos 850 चिपसेट मिल सकता है। वहीं, FCC लिस्टिंग में इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लीक में बताए गए स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर कहा जा सकता है कि यह पिछले साल के गैलेक्सी XCover प्रो से स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में थोड़ा पीछे रह सकता है।

Xcover Pro में मिलने वाले फीचर
फोन में 6.3 इंच का IPS LCD पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Exynos 9611 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में 4,050mAh की बैटरी लगी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।