किसान आंदोलन में जाने से रोकने को बॉर्डर पर सात लेयर में घेराबंदी

0
350

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान सगठनों ने 6 फ़रवरी को चक्का जाम का ऐलान भी किया है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन में जाने से लोगों को रोकने के लिए सड़कों पर कंटीली तारें बिछा दी है। इतना ही नहीं कई बॉर्डरों पर तो सात लेयर में घेराबंदी भी की गयी है और टिकरी बॉर्डर को जाने वाली सड़कों पर कीलें भी बिछा दी गयी है।

दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन में लोगों को जाने से रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर की और जानेवाली सड़कों पर कंटीली तारें बिछा दी है ताकि कोई इसपर कूद ना सके। साथ ही परमानेंट बैरिकेड्स भी लगाये हैं। इन परमानेंट बैरिकेड्स को हटाना बहुत ही मुश्किल होगा। इन बैरिकेड्स को बिना तोड़े पार नहीं किया जा सकता है। साथ ही सड़क के दोनों ओर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर तीन – तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गयी है और बीच में कंक्रीट भरकर रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य बॉर्डरों पर सात लेयर में घेराबंदी की गयी है।

वहीँ सिंघू बार्डर पर भी पुलिसकर्मियों के द्वारा सीमेंट के बैरिकेड्स के बीच में लोहे की छड़ें लगायी गयी है। साथ ही सिंघूबॉर्डर से किसान आंदोलन की और जाने वाले सभी सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। बॉर्डर पर बड़े बड़े पत्थरों को जंजीर से बांधा गया है. सड़क बंद होने से कामगार मजदूर और हरियाणा की तरफ जानेवाले लोग आस पास के गाँव से होते हुए सीमा को पार कर रहे हैं। इसके अलावा टिकरी बॉर्डर पर भी पुलिस ने सड़क खोदकर उस पर सीमेंट की लेयर बिछाई है और उसपर नुकीली कीलें भी लगवा दी हैं ताकि लोग किसान आंदोलन में शामिल ना हो पाए ।

इसके अलावा पुलिस ने कई सड़कों को भी बंद कर दिया है। गाजियाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते को पुलिस के द्वारा बंद कर दिया गया है। हाईवे के बंद होने की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक जाम काफी बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं सिंघू बॉर्डर पर धरनास्थल से करीब दो किलोमीटर पहले ही गाड़ियों का डायवर्ट किया जा रहा है।