बजट से पहले सेंसेक्स 464 अंक उछल कर 46,750 पर पहुंचा

0
439

मुंबई। बजट भाषण से पहले बाजार में अच्छी बढ़त है। BSE का सेंसेक्स 464 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,749.95 बंद हुआ है। बाजार की तेजी में बैंकिंग और ऑटो शेयर सबसे आगे हैं। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर 5% ऊपर कारोबार कर रहा है। BSE पर 1,712 शेयरों मे कारोबार हो रहा है, जिसमें 1,046 शेयरों में तेजी है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 118 अंकों की बढ़त के साथ 13,752.50 पर कारोबार कर रहा है। सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 332 अंक ऊपर 46,617.95 पर और निफ्टी 124 अंक ऊपर 13,758.60 पर खुला।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। आज सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह उनका तीसरा बजट होगा। इससे पहले उन्होंने 5 जुलाई 2019 और 1 फरवरी 2020 को भी केंद्रीय बजट पेश किया था। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए राहत भरा होगा। मोदी सरकार का यह 9वां बजट होगा, जिसमें 5 जुलाई 2019 को आया अंतरिम बजट भी शामिल है।

शेयर बाजार के लिए बजट का दिन भारी उतार-चढ़ाव भरा रहने की उम्मीद है। बाजार की चाल को बजट में प्रमुख सेक्टर से जुड़ें ऐलानों पर निर्भर होगा। MSME, ऑटो, डिफेंस सहित बीमा कंपनियों के शेयरों पर फोकस होगा।

एग्री, ऑटो सहित सीमेंट सेक्टर्स पर होगा फोकस
ब्रोकरेज फर्म एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री में इंसेंटिव बेस्ड स्क्रैप पेज पॉलिसी के साथ -साथ एग्री, हाउसिंग और इन्फ्रा जैसे क्षेत्रों में सुधार के लिए कई ऐलान किए जा सकते हैं। इसमें निवेशकों को अशोक लेलैंड, एस्कॉर्ट, जेके लक्ष्मी सीमेंट, वर्लपूल इंडिया और LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी। कंपनी के मुताबिक, बजट के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क भी रहना चाहिए।

पड़ोसी देशों के साथ तनाव और हथियार निर्यात को देखते हुए सरकार इस सेक्टर के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। ऐसे में रक्षा क्षेत्र के शेयर आज फोकस में रहेंगे। इसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लि. (HAL) का शेयर सबसे अहम है।

सरकारी कंपनियों के शेयर फोकस में होंगे
सरकार डिसइन्वेस्टमेंट योजना के तहत अब तक 19,499 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना थी। ऐसे में आज सरकारी कंपनियों के शेयर फोकस में होंगे। क्योंकि सरकार प्राइवेटाइजेशन से रकम जुटाने संबंधित घोषणांए कर सकती हैं।