Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन 8 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
609

नई दिल्ली। शाओमी ने आखिरकार ऐलान कर दिया है कि वह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन MI 11 को ग्लोबल लॉन्च करेगी। इसकी लॉन्चिंग 8 फरवरी को होगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मी 11 के साथ MIUI 12.5 को लॉन्च किया जाएगा। मी 11 का लॉन्च इवेंट कंपनी सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट करेगी। भारतीय समयनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 फरवरी को शाम 5:30 बजे होगी।

मी 11 प्रो भी हो सकता है लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने इस इवेंट में मी 11 का प्रो वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है। मी 11 सीरीज मी 10 सीरीज का अपग्रेड है। ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद यह फोन भारत में लॉन्च हो सकेगा। ग्लोबल वेरियंट के स्पेसिफिकेशन चीनी में लॉन्च हो चुके मी 11 जैसे ही होंगे। इस फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देखने को मिलेगा।

Xiaomi Mi 11 प्राइस
शाओमी मी 11 का ग्लोबल वेरियंट चीन में लॉन्च हो चुके मी 11 के जैसा ही होगा और उसकी कीमत भी लगभग आसपास हो सकती है। आइये जानते हैं चीन में लॉन्च हो चुके वेरियंट की कीमत। 8जीबी रैम+ 128जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट कीमत 3999 युआन (लगभग 45,300 रुपये) है। जबकि 8GB RAM + 256GB storage model की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 48,700 रुपये) रखी है। साथ ही 12GB RAM + 256GB storage model की कीमत 4,699 चीनी युआन ( लगभग 53,200 रुपये) रखी है।

Xiaomi Mi 11 स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi 11 में 6.81 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फ्लैगशिप फोन में कंपनी ने शानदार स्टीरियो स्पीकर दिए हैं, जिसे Harman Kardon ने ट्यून किया है। साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर भी है।

Xiaomi Mi 11 कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने की तरफ पंच होल कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर्स भी दिया है, जो तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 4600 एमएएच की बैटरी दी है, जो 55 वाट के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 50 वाट के वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है।