आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाइज को-ऑर्डिनेशन कमेटी को मान्यता मिली

0
785

कोटा। बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए से सम्बद्ध आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाइज को-ऑर्डिनेशन कमेटी को बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन ने अखिल भारतीय स्तर पर बैंक में कर्मचारियों के अधिकृत प्रतिनिधि संगठन के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है।

यह जानकारी देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान के महासचिव ललित गुप्ता ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक एवं विजया बैंक के आपस मे विलय के बाद को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा बैंक में अपनी बहुमत से भी काफी अधिक सदस्य संख्या के आधार पर मान्यता की मांग की थी, जिस पर बैंक द्वारा यह निर्णय लिया गया। उन्होंने इसके लिए अपने सदस्यों, को-ऑर्डिनेशन कमेटी के नेताओं, एआईबीईए तथा राजस्थान प्रदेश बैंक के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन कोटा जिलाध्यक्ष अशोक ढल, सचिव पदम पाटोदी, सहायक महासचिव डीएस साहू, क्षेत्रीय सचिव आरबी मालव, उपाध्यक्ष पीसी गोयल, अनिल ऐरन, संयुक्त सचिव डीके गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेमराज सिंह गौड़ तथा बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन के उप महासचिव यतीश शर्मा ने बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि संगठन अब और भी भली प्रकार से सदस्यों के हितों के लिए कार्य करेगा।