कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स की दिसम्बर 2020 में आयोजित फॉउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए आकाश अग्रवाल ने बताया कि फाउंडेशन में 70.59% छात्र पास हुये।
स्टूडेंट्स कमेटी के चेयरमैन सीएमए मुकुट सोंखिया ने बताया कि कोटा सेंटर से 34 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी जिसमे से 24 स्टूडेंट्स पास हुये है। प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी चेयरमैन सीएमए एस एन मित्तल ने बताया कि पास विद्यार्थी 31 जनवरी तक इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन करवा कर जून 2021में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
चैप्टर सेक्रेटरी सीएमए अशोक जैथलिया ने बताया कि कोटा चैप्टर से पास सभी विद्यार्थियों का एक समारोह में सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स एवं चैप्टर ट्रेजरार सीएमए सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, वाईस चेयरमैन सीएमए तपेश माथुर , स्टूडेंट मेम्बर अजय काबरा एवं अन्य सदस्यों ने भाग किया।