नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने एवं चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम (Gold Price) में 231 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का भाव घटकर 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटी के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में 256 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी देखने को मिली। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत (Silver Price) 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक स्तर पर सोने एवं चांदी की कीमत की बात की जाए तो सोने का भाव 1,850.50 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 25.41 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक ”अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति से जुड़े निर्णय से पहले सोने की कीमतों में नरमी रही क्योंकि निवेशक दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद कर रहे हैं।”
सोना-चांदी का वायदा गिरा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:37 बजे फरवरी, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव (Gold Price) 351 रुपये यानी 0.71 फीसद की गिरावट के साथ 48,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 296 रुपये यानी 0.60 फीसद की भाव कमी के साथ 49,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
एमसीएक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Rate) 455 रुपये यानी 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 66,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, मई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 271 रुपये यानी 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रही थी।