कोरोना जनजागृति अभियान के तहत कोटा में 5000 मास्क का वितरण

0
323

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर चलाए जा रहे कोरोना जनजागृति अभियान के तहत आज नयापुरा व्यापार संघ ने मदनलाल शर्मा एडवोकेट की पुण्य स्मृति में मास्क वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ. डीके शर्मा एवं महासचिव ज्ञानचंद जैन ने बताया किसमारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिगंड थे। अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने की।

इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि कोचिंग एवं स्कूल खुलने एवं नाईट कर्फ्यू हटने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए कोटा व्यापार महासंघ ने कोरोना जनजागृति अभियान की पुनः तेजी से चलाया जा रहा है। इसी के साथ आज नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के सानिध्य में 5000 मास्क का वितरण नयापुरा चौराहा, अदालत परिसर एवं नयापुरा सब्जी मंडी क्षेत्र में किया गया। यह अभियान निरंतर पूरे शहर में चलाया जाएगा।

कोरोना काल में भोजन राशन वितरण एवं जनजागृति अभियान में सस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा की गई जन सेवा को लेकर इस अवसर पर कोटा टाइल्स डीलर्स एसोसियेसन के अध्यक्ष राम मंत्री, जनरल मर्चेंट्स एसोसियेसन के सचिव रमेश आहूजा, गुमानपुरा दुकानदार सघं के अध्यक्ष संजय शर्मा, जेपी मार्केट एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल दीपचंदानी को महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही पिछले 8 वर्षों से प्रतिवर्ष दो बार रक्तदान शिविर लगाकर हजारों यूनिट रक्त इकट्ठा करने एवं वर्तमान में कोरोना काल में जन जागृति जनसेवा के लिए नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ. डीके शर्मा एवं सचिव ज्ञानचंद जैन को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कोरोना काल में कोचिंग छात्रों को सकुशल अपने घर भेजने और उनकी संपूर्ण व्यवस्था को अंजाम देने में सहयोग देने पर एवं कर्फ्यू काल मे भी आम जनों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाने पर शहर पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिगंड को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।। मुकेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ नें पूरे कोरोना काल में जिस तरह से कार्य किया उसको लेकर कोटा के व्यापार जगत के साथ-साथ जन जन ने भी समर्थन दिया।

शहर पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिगंड ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा कोरोना काल में किसी को भी भूखा नहीं सोने देने को लेकर चलाए गए अभियान को मूर्त रुप देने के लिए सभी वर्ग आगे आए हैं। ऐसी सेवा पूरे राज्य में कई देखने को नहीं मिली। अब जन जागृति अभियान चलाकर कोरोना को रोकने के साथ-साथ यहां की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापार महासंघ निरंतर प्रयास कर रहा है। समारोह का संचालन महेश शर्मा एडवोकेट एवं मुकेश शर्मा एडवोकेट ने किया ।