MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ Realme C20 फोन हुआ लॉन्च

0
509

नई दिल्ली। Realme ने C-सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme C20 वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलावा रियलमी C20 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं Realme C20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

कीमत:Realme C20 स्मार्टफोन की कीमत VND 2,490,001 (करीब 7,600 रुपये) है। इस हैंडसेट को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल रियलमी सी20 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

स्पेसिफिकेशन: फीचर की बात करें तो Realme C20 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को नए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

HD+ LCD डिस्प्ले: Realme C20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित रियलमी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा और कनेक्टिविटी:फीचर्स की बात करें तो Realme C20 स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश लाइट के साथ 8MP का कैमरा मिलेगा, जबकि इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

आपको बता दें कि रियलमी ने पिछले साल दिसंबर में Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 THB यानी करीब 41,000 रुपये है। Realme X7 Pro स्मार्टफोन डुअल सिम और 5G सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही फोन में मीडियाटेक का Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का सोनी IMX 686 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा के साथ एआई ब्यूटी और पोट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।