नई दिल्ली। Kia Sonet जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी और Kia Seltos जैसी मिडसाइज SUV से भारत में धमाल मचाने वाली कंपनी Kia Motors जल्द ही भारत में कम कीमत में एक धांसू MPV Kia KY (कोडनेम) लॉन्च करने वाली है, जो 7 सीटर है और यह Maruti Suzuki Ertiga जैसी किफायती 7 सीटर एमपीवी और Toyota Innova Crysta जैसी मिड रेंज एमपीवी को कड़ी टक्कर देने वाली है। हाल ही में किआ की इस नई कार की झलक दिखी है, जिसके बाद भारत में इसे लॉन्च किए जाने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
सीट और स्पेस
Kia Motors की इस मिडसाइज एमपीवी को किआ सेल्टॉल वाले प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और इसका डिजाइन की सेल्टॉस से मिलता जुलता होगा। भारत में All New Hyundai Creta को भी इसी प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसके इस एमपीवी की मजबूती का अंदाजा लगा सकते हैं। कंपनी इस कार में ज्यादा स्पेस रखना चाह रही है, जिसे लोगों को दिक्कतें न हों।
माना जा रहा है कि किआ मोटर्स अपनी नई एमपीवी को 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें 6 सीटर में मिडल रो कैप्टन सीट्स के साथ और 7 सीटर कार बेंच टाइप सीट के साथ होगी। साथ ही फ्लैक्सिबल सीटिंग ऑप्शन और फोल्डेबल फीचर के साथ होगी।
इंजन और पावर
Kia Motors की नई एमपीवी Kia KY के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेडेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। साथ ही इस कार को 1.5 लीटर turbocharged डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। किआ केवाई को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स और संभावित कीमत
किआ मोटर्स की नई एमपीवी में सेल्टॉस जैसे फीचर्स हो सकते हैं, जिनमें स्मार्ट कनेक्टिविटी वाला लार्ज टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हो सकते हैं। माना जा रहा है कि Kia KY 7 Seater को भारत में 11 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच की रेंज में है। दावा किया जा रहा है कि इस कार को साल 2022 के शुरुआती महीने में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।