दिल्ली बाजार/ विदेशी तेजी से सोयाबीन, पामोलिन के भाव बढ़े

0
630

नयी दिल्ली। मलेशिया, शिकागो में पॉम तेल और सोयाबीन का वायदा भाव चार प्रतिशत तक ऊंचा बोले जाने के बाद देश में कच्चे पॉम तेल और सोयाबीन डीगम का कांडला पहुंच भाव 50 से 100 रुपये क्विंटल तक चढ़ गया। उधर, स्टॉक सीमित रह जाने के बाद सरसों में भी 50 रुपये तक तेजी दर्ज की गई। हालांकि, मूंगफली तिलहन और मूंगफली तेल में फिलहाल भाव स्थिर रहे।

बाजार सूत्रों का कहना है कि विदेशों में सोयाबीन तेल, इसका बीज और सोयाबीन तेल रहित खल (डीओसी) सभी के भाव चार से पांच प्रतिशत तक तेज बोले जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक सोयाबीन के दो बड़े उत्पादक देश अर्जेंटीना, ब्राजील में मौसम काफी शुष्क चल रहा हे। इसके साथ ही अर्जेंटीना में बंदरगाह पर श्रमिकों की हड़ताल के कारण माल के लदान- उतरान पर भी असर पड़ा है। यही वजह है कि शिकागो में सोयाबीन डीगम वायदा भाव चार प्रतिशत ऊंचा बोला गया।

सोयाबीन डीगम का कांडला पहुंच भाव 100 रुपये बढ़कर 11,700 रुपये क्विंटल हो गया। डालर में इसका भाव 1,165 डालर प्रति टन तक बोला गया। यही स्थिति मलेशिया में कच्चे पॉम तेल की है। मांग बढ़ने से कच्चा पॉम तेल मलेशिया में 1,055 डालर प्रति टन पर बोला जा रहा है। बाजार में शुक्रवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 6,325 – 6,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,410- 5,475 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,550 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,120 – 2,180 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,915 -2,065 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,035 – 2,160 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,900 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,500 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,700 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,850 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,850 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,400 रुपये। पामोलिन कांडला 10,500 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,625- 4,650 रुपये, लूज में 4,500- 4,525 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये प्रति क्विंटल।