कोटावासियों ने कोचिंग संस्थाएं खुलवाने के लिए खड़े गणेशजी तक निकाली पदयात्रा

0
546

कोटा। कोटा की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए कोरोना से प्रभावित व्यापार- उद्योग जगत और हॉस्टल संचालकों ने आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में ओम सिनेप्लेक्स राजीव गांधी नगर से खड़े गणेश जी तक एक ऐतिहासिक धार्मिक पद यात्रा निकाली। पद यात्रा में हजारों की संख्या में कोटा के व्यापारियों, उद्यमियों, हॉस्टल संचालकों स्कूल संचालकों, जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदो, कर्मचारियों व स्टाफ, छात्र सगंठनों ने भाग लिया।

यात्रा में लोगों ने आने वाले वर्ष में कोटा में पुनः कोचिंग स्कूल शुरू करने, नाइट कर्फ्यू एवं कोरोना से छुटकारा दिलाए जाने की गणपति जी से प्रार्थना की। पद यात्रा के दौरान बाजारों की संस्थाओं ने पुष्प वर्षा की एवं कई संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार लगाए गए। पद यात्रा का जगह-जगह जलपान एवं चाय नाश्ते से क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया। 

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पद यात्रा में इतनी बड़ी तादाद में सभी वर्गों का शामिल होना कोटा के संपूर्ण व्यापार उद्योग जगत की एकता का परिचायक रहा। पदयात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस यात्रा को 1 किलोमीटर के दायरे में बांट दिया गया था जो करीब 6 भागो में बटी हुई थी। यात्रा में धार्मिक भजनों के साथ- साथ सभी पद यात्रियों ने पीले दुपट्टे धारण कर रखे थे, एवं डी जे पर नाचते, भजन गाते हुए खडे गणेश मंदिर पहुँच कर गणपति के दर्शन किए।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि भगवान गणपति की कृपा से पदयात्रा के पहले ही एक सकारात्मक संदेश राज्य सरकार की ओर से आ रहा है, जिसका हम सभी स्वागत कर रहे हैं। हम चाहते यह संकेत शीघ्र राज्य सरकार के आदेश के रूप में हो। 

शहर के सभी हॉस्टल संचालकों की एसोसिएशन ने भी पदयात्रा में शामिल होकर पिछले 10 माह से पूर्णतया लॉक डाउन हॉस्टल व्यवसाय शुरू करने के लिए गणेश जी से विनती की। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी एवं निजी विद्यालयों के संचालकों ने भी इस पदयात्रा में भाग लिया। पदयात्रा में प्रमुख रूप से  दी एसएस आई एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं सचिव ईशान्त अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष विपिन सूद, राजेंद्र कुमार जैन, कोटा व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह, यश मालवीय समेत कोटा व्यापार महासंघ की 150 संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।   

इस ऐतिहासिक पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक महेश्वरी ने समस्त हॉस्टल एसोसिएशनों के पदाधिकारियों, कोटा व्यापार महासंघ की सदस्य संस्थाओं के पदाधिकारियों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों, प्राइवेट स्कूल एसोसियेसन के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदो एवं आम जनता का आभार व्यक्त किया।