टॉप-10 में से इंफोसिस समेत 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 60,198 करोड़ की वृद्धि

0
647

नई दिल्ली।बीते सप्ताह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में 60,198.67 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इस अवधि में दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। बीते सप्ताह 4 कारोबारी दिवस में BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.85 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ था।

TCS के मार्केट कैप में 17,204 करोड़ रुपए का इजाफा
बीते सप्ताह BSE में IT कंपनी इंफोसिस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 19,849.41 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। अब कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,26,627.07 करोड़ रुपए हो गया है। IT सर्विसेज कंपनी TCS के मार्केट कैप में 17,204.68 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और कंपनी का मार्केट कैप 10,91,362.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। FMCG कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 16,035.72 करोड़ रुपए बढ़कर 5,63,881.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

भारती एयरटेल का मार्केट कैप भी बढ़ा
BSE के डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 3,518.83 करोड़ रुपए बढ़कर 2,82,079.59 करोड़ रुपए हो गया है। कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में 2,544.02 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 3,88,414.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 1,046.01 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 12,64,021.09 करोड़ रुपए हो गया है।

HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान
बीते सप्ताह HDFC बैंक को सबसे ज्यादा 7,755 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अब बैंक का मार्केट घटकर 7,69,364.60 करोड़ रुपए रह गया है। HDFC का मार्केट कैप 4,445.63 करोड़ रुपए घटकर 4,41,728.42 करोड़ रुपए पर आ गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,121.69 कम होकर 3,12,360.19 करोड़ रुपए रह गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 2,263.57 करोड़ रुपए घटकर 3,54,590.10 करोड़ रुपए हो गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की टॉप पोजिशन बरकरार
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टॉप पोजिशन बरकरार है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, इंफोसिस, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर आता है।