सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज 14 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
499

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी S21 (Samsung Galaxy S21) सीरीज जनवरी की 14 तारीख को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इस सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। हाल में Winfuture.de ने इस सीरीज के टॉप एंड स्मार्टफोन गैलेक्सी S20 अल्ट्रा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्ल डीटेल को लीक किया था। अब इसी पब्लिकेशन ने इस सीरीज के गैलेक्सी S21 और S21 प्लस को भी लीक कर दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।

स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले 60Hz से 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। गैलेक्सी S21 के डिस्प्ले का साइज 6.2 इंच और इसके प्लस वेरियंट के डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है। दोनों स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले क्वॉलिटी डाइनैमिक AMOLED 2X है।

गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन्स में अल्ट्रा-सोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। गैलेक्सी S21 में प्लास्टिक रियर और S21+ में ग्लास पैनल मिलेगा। गैलेक्सी S21 में कंपनी 4000mAh की बैटरी और S21 प्लस में 4,800mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। दोनों डिवाइस 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे। इसके अलावा इनमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपॉर्ट मिलेगा।

ओएस की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 मिलेगा। फटॉग्रफी के लिए दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी दोनों फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।

दोनों स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकते हैं। यूरोप में कंपनी इन दोनों फोन को Exynos 2100 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। वहीं, अमेरिका और भारत समेत दूसरे मार्केट्स में यह फोन स्नैपड्रैगन 888 के साथ आ सकता है। कीमत की जहां तक बात है तो यूरोप में गैलेक्सी S21 की शुरुआती कीमत 849 यूरो के करीब हो सकती है। वहीं, S21+ को कंपनी 1,049 यूरो के प्राइसटैग के साथ लॉन्च कर सकती है।