कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी 25 से 29 दिसंबर तक रद्द

    0
    561

    कोटा। मथुरा से पलवल के बीच कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा से हजरत निजामुद्दीन व हजरत निजामुद्दीन से कोटा के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 29 दिसंबर के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा निजामुद्दीन पुणे, मडगांव-निजामुद्दीन ट्रेन भाी 29 दिसंबर तक नहीं चलेगी।

    कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस पॉपुलर ट्रेनों में गिनी जाती है। इसमें कोटा से सवाई माधोपुर, गंगापुर, बयाना, भरतपुर व दिल्ली के लिए यात्री सवार होते हैं। निजामुद्दीन-पुणे को 28 दिसंबर तक रद्द किया हुआ है।

    वापसी में यह ट्रेन पुणे से नई दिल्ली के बीच 29 दिसंबर को भी नहीं चलेगी। मडगांव-निजामुद्दीन ट्रेन 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी। उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 20 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी। निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस 21 से 29 के बीच नहीं चलेगी।

    इन ट्रेनाें का रूट डायवर्ट रहेगा : अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस को रेवाड़ी जयपुर होकर चलाया जा रहा है। ये ट्रेन 29 दिसंबर तक डायवर्ट रहेगी। वापसी में ये ट्रेन 28 दिसंबर तक बदले रूट से चलेगी। नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम ट्रेन 29 दिसंबर तक रेवाड़ी व जयपुर होकर चलेगी। वापसी में ये ट्रेन 27 दिसंबर तक परिवर्तित रूट से ही चलेगी।