जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने मुख्य प्रबन्धकों एवं रोडवेज कर्मी को कोरोना संक्रमण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी काे सख़्ती से पालन कर बसों को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नए कोरोना वायरस को देखते हुए रोडवेज के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बस व बस स्टैंड में नो-मास्क नो-एंट्री का सख़्ती से पालन किया जाए। बस को यात्रा से पहले एवं यात्रा के पश्चात सेनेटाइज कर तथा बस स्टैंड पर बार-बार हाइपो क्लोराइड से सेनेटाइज करवाते रहे।
सिंह ने बताया कि यात्री को सीट व टिकट लेने के लिए भीड़ की समस्या से बचने के लिए राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in ऑनलाइन टिकट बुक कर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ भी ले सकते हैं। बस में सवारियां केवल क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी।