कोटा। नए साल पर रेलवे ने ट्रेनाें का परिचालन सामान्य करने की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी जोन को तैयारी पूरी करने को कहा है। 31 जनवरी तक सभी ट्रेनें चल सकती हैं। रेलवे बोर्ड जैसे-जैसे बोर्ड हरी झंडी देता जाएगा, ट्रेनें पटरी पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी।
कोटा रेल मंडल से 19 ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है, इन प्रस्तावों को मुख्यालय से रेलवे बोर्ड भेजा गया है। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही जनवरी माह में इन ट्रेनों काे चला दिया जाएगा। अधिकतर ट्रेनें 31 जनवरी तक चलेगी। ट्रेनों का चयन रेलवे बोर्ड रूट वह यात्रियों की सुविधा को देखकर करेगा।
अभी छोटे स्टेशनों के यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा
कोरोना संक्रमण के कारण बंद कई ट्रेनें नहीं चलने से छोटे व मध्यम रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। इनमें हाड़ाैती के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के आसपास के कई स्टेशन शामिल हैं।
कोटा-उधमपुर स्पेशल 23 दिसंबर से चलेगी
कोटा उधमपुर स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर से फिर से चलने लगेगी। यह ट्रेन पंजाब में किसान आंदोलन के कारण निरस्त की गई थी। सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा से उधमपुर 23 दिसंबर से तथा उधमपुर से कोटा 24 दिसंबर से ट्रेन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। कोटा से उधमपुर के लिए स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी।
वापसी में उधमपुर से दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 11.10 बजे कोटा आएगी। इस ट्रेन के प्रारंभ होने से इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी सवाई माधोपुर बयाना गंगापुर सिटी हिंडौन सिटी भरतपुर रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को दिल्ली पंजाब और जम्मू आने जाने में सुविधा होगी। इस रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की मुंबई जम्मू, जामनगर जम्मू, अहमदाबाद कटरा, हापा कटरा ट्रेन फिलहाल बंद है।
रिजर्वेशन करते समय मोबाइल नंबर देना जरूरी
रेलवे ने टिकट बुक करने के लिए नियम में बदलाव किया है, जिसमें टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को आइआरसीटीसी की साइट पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना जरूरी हो गया है। ऐसा नहीं करने पर टिकट बुक नहीं हो सकेगा। टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। टिकट बुक कराने के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने से यात्री को ट्रेन की अपडेट जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लिंक भी जारी की है। रेलवे अधिकारियों ने बताया की इससे टिकट की कालाबाजारी में रोक लगेगी और टिकट बुक होने के बाद संबंधित ट्रेन के लेट होने, रद्द होने की जानकारी भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी। एक आइडी से कई टिकट बुक नहीं हो सकेंगे। यानी टिकट को ब्लैक करने वाले एजेंट कम हो जाएंगे। जल्द ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी, जिसमें मोबाइल नंबर कॉलम भरना होगा।