सैमसंग गैलेक्सी A52 5G जल्द होगा लॉन्च, ब्राउजर बेंचमार्क पर दिखा स्मार्टफोन

0
441

नई दिल्ली। सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A52 5G एक बार फिर से ऑनलाइन देखा गया है। इस बार यह फोन ब्राउजर बेंचमार्क HTML5Test पर नजर आया है। कुछ दिन पहले ही सैमसंग A सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के रेंडर भी लीक हुए थे। पिछले महीने गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चल गया था।

HTML5Test की लिस्टिंग में गैलेक्सी A52 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो कोई डीटेल नहीं दी गई है, लेकिन इसमें यह जरूर बता दिया है कि फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। 555 पॉइंट के ब्राउजर स्कोर में इस अपकमिंग फोन को 523 पॉइंट मिले हैं।

हो सकता है गैलेक्सी A51 5G का सक्सेसर
सैमसंग का यह फोन गैलेक्सी A51 5G के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह फोन इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। फोन में क्वॉड रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इनफिनिटी- O जैसे फीचर दिए गए हैं। सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार HTML5Test पर एक स्मार्टफोन लिस्ट हुआ है जिसका मॉडल नंबर SM-A526B है। पिछले महीने बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी इसी मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस को देखा गया था।

गैलेक्सी A52 5G में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह फोन कम से कम 6जीबी रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर ऑफर करेगी। डिस्प्ले की जहां तक बात है, तो इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच रहने की संभावना है।