दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी में भारी गिरावट, जानिए आज के भाव

0
450

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 118 रुपये की गिरावट के साथ 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 875 रुपये की गिरावट के साथ 63,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 64,285 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘कमजोर वैश्विक कीमतों और रुपये के यथावत रुख के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 118 रुपये की गिरावट आई। दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर चल रहा था।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,860 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी गिरावट दर्शाती 24.22 डॉलर प्रति औंस रही।

सोना- चांदी वायदा में गिरावट
MCX पर गोल्ड डिलिवरी में इस समय गिरावट देखी जा रही है। फरवरी डिलिवरी वाला सोना सुबह के 6 बजे 397 रुपये की गिरावट के साथ 49712 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। अभी तक इसमें 5598 लॉट का कारोबार हुआ है। अप्रैल डिलिवरी वाला सोना इस समय 344 रुपये की गिरावट के साथ 49785 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। अभी तक इसमें 73 लॉट का कारोबार हुआ है।

चांदी डिलिवरी में इस समय काफी गिरावट देखी जा रही है। मार्च डिलिवरी वाली चांदी इस समय 1153 रुपये की गिरावट के साथ 64039 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 1092 रुपये की गिरावट के साथ 64818 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी

इंटरनैशल मार्केट में दबाव
इंटरनैशनल मार्केट में सोना-चांदी की कीमत पर आज काफी दबाव दिख रहा है। इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शाम के 6 बजे फरवरी डिलिवरी वाला सोना 14.65 डॉलर की गिरावट के साथ 1860.10 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। चांदी की कीमत पर भी इस समय दबाव दिख रहा है। मार्च डिलिवरी वाली चांदी इस समय 0.46 डॉलर की गिरावट के साथ 24.27 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी।