सारा ने जारी किया ‘कुली नंबर वन’ के गाने भाभी का टीजर

0
763

मुंबई। सारा अली खान और वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के एक गाने ‘भाभी’ टीचर शेयर किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘कुली के दिल को लगाने चाबी, आ रही है कल सुबह भाभी। #TeriBhabhi सॉन्ग कल होगा जारी। मस्ती का टाइम आ गया, भूल जाएं सारे गम।’

वरुण धवन ने भी इस गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ‘कुली के दिल को लगाने चाबी, आ रही हैं कल सुबह भाभी।’ केदारनाथ फिल्म के जरिए अपना करियर शुरू करने वालीं सारा अली खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। 1995 में आई करिश्मा कपूर और गोविंदा की कुली नंबर वन का यह रीमेक होगी।

इससे पहले शनिवार को वरुण और सारा ने एक लाइव इवेंट में फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। बॉक्स ऑफिस पर ‘जुड़वा 2’ की सफलता के बाद वरुण धवन की अपने पिता के साथ यह दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में वरुण धवन गोविंदा की जगह लेंगे, जबकि सारा अली खान करिश्मा कपूर की जगह पर होंगी। 1995 में आई फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

इस फिल्म में कॉमेडी का खूब तड़का लगने की उम्मीद है। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी जैसे स्टार्स को लिया गया है, जो कॉमेडी रोल के लिए मशहूर रहे हैं। खासतौर पर जॉनी लीवर इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद दर्शकों को दिखेंगे। 90 के दशक की फिल्मों में कॉमेडी का चेहरा रहे जॉनी लीवर लंबे समय से फिल्मों से दूर रहे हैं।

इस फिल्म में सारा अली खान की तुलना करिश्मा कपूर से की जा रही है। हालांकि सारा का कहना है कि करिश्मा कपूर को कॉपी कर पाना मुश्किल होगा। सारा कहती है कि जब पुरानी फिल्म रिलीज हुई थी, तब उनका जन्म ही हुआ था। ऐसे में यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, जिसे डेविड धवन जैसे डायरेक्टर बना रहे हैं।

उन्होंने ही पहली वाली कुली नंबर वन को भी डायरेक्ट किया था। सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान के स्टारडम का फायदा करियर में मिलने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है। आज के दौर में इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं है।

सारा अली खान कहती हैं, ‘यह चुनौती की बात नहीं है। आपको अपने करियर में इसके फायदे भी होते हैं और नुकसान भी। आज के दौर में काफी स्क्रूटनी होती है। सोशल मीडिया की मौजूदगी के चलते हमें बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने का मौका मिलता है, लेकिन जवाबदेही भी बढ़ी है।’ 2018 में केदारनाथ मूवी से करियर शुरू करने वालीं सारा अली खान ने अब तक सिम्बा, लव आज कल जैसी फिल्मों मे ऐक्टिंग की है, जिनमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया है।