नई दिल्ली।ओप्पो ने अपने बजट स्मार्टफोन OPPO A15 के दाम में भारी कटौती कर दी है, जिसके इसकी कीमत अब 10 हजार रुपये से भी कम हो गई है। ओप्पो ने बीते महीने OPPO A15 के 3 GB RAM और 32 GB स्टोरेज वेरियंट को 10,990 रुपये में लॉन्च किया था। अब इस मोबाइल की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 9,990 रुपये हो गई है।
OPPO A15 के 2 GB RAM + 32 GB स्टोरेज वेरियंट को 9,490 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 8,990 रुपये हो गई है। ओप्पो के इस बजट फ्रेंडली फोन को आप ऐमजॉन पर खरीद सकते हैं। ओप्पो का यह फोन कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ है।
ऑफर्स :आप अगर OPPO A15 ऐमजॉन पर खरीदते हैं तो आपको बैंक ऑफ बरोदा के क्रेडिट कार्ड, फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड और AU बैंक के डेबिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है। वहीं HSBC credit card EMI ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल जाती है। डायनैमिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च ओप्पो ए15 को मीडियाटेक Helio P35 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। ओप्पो के इस फोन की शाओमी, वीवो, माइक्रोमैक्स, रियलमी समेत अन्य कंपनियों के बजट स्मार्टफोन्स से टक्कर है। पिछले महीने इस फोन की बंपर बिक्री हुई थी।
OPPO A15 में क्या है खास?
OPPO A15 की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले लगा है, जिसमें टियरड्रॉप नॉच है। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। ओप्पो ने इस फोन को 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शन में लॉन्च किया था। यह फोन ColorOS 7.2 ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। OPPO A15 में 4230mAh की बैटरी लगी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
कैमरा कैसा?
ओप्पो ए15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और बाकी दोनों कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ हैं। ओप्पो ए15 में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस बजट फोन में कई ऐसी खूबियां हैं, जिसे देख आप इसे खरीदना चाहेंगे।