कोटा। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण राज्य सरकार की नई गाइडलाइंस आने के बाद रविवार को रामपुरा कोतवाली में थानाधिकारी और परकोटे के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें व्यापारिक प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के निर्णय की पालना करते हुए शाम 7 बजे से पहले बाज़ार बंद करने का भरोसा दिलाया।
जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन और श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि बैठक में थानाधिकारी सहदेव जी ने कहा कि ग्राहकों और व्यापारियों के जीवन की सुरक्षा के लिए आप निश्चित समय में व्यापार करें। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के ना रहे चाहे वह दुकानदार हो या उसके कर्मचारी या ग्राहक। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है। अतः मास्क को हथियार मानते हुए ही कारोबार करें।
इस अवसर पर स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, अग्रसेन बाज़ार व्यापार समिति के अध्यक्ष संतोष जैन, रामपुरा सर्राफ़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान लड्डा और जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन महामंत्री रमेश आहूजा भी उपस्थित थे।