पुलिस के जबरन दुकानें बंद कराने एवं ग्राहकों से दुर्व्यवहार पर व्यापारी खफा

0
1609

कोटा। गुमानपुरा क्षेत्र में सरकार द्वारा रात्रि 8:00 बजे से घोषित किए गए कर्फ्यू के दौरान आज सायं 6:30 ही पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को दुकानें बंद करने का दबाव बनाया एवं उन दुकानों पर बैठे हुए ग्राहकों को बाहर निकाल दिया। गुमानपुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि जबरन इतनी जल्दी दुकाने बन्द कराने के दोरान जिस तरह का पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों एवं ग्राहको से दुर्वव्यवहार किया, वह असहनीय है।

इसे किसी भी हालत में व्यापारी सहन नहीं करेगा । उन्होंने तुरंत ही इस घटना की पूर्ण जानकारी कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी को दी। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों एवं गुमानपुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा से इस घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।

माहेश्वरी ने बताया कि महावीर नगर एवं तलवंडी क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा सायं 6:15 बजे ही दुकानें बंद कराने की शिकायतें मिल रही है। इस बात की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ इसके लिए शीघ्र ही जिला प्रशासन से बात करेगा।