Jio के तीन खास रिचार्ज प्लान, 151 रुपये में आता है शुरुआती प्लान, जानें डिटेल

0
1238

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में तेजी से पैर पसार रहे हैं। लेकिन इनके लिए इंटरनेट डेटा की खास जरूरत होती है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से डेटा ऐड ऑन पैक लॉन्च किये गये हैं, जो आपके रोजाना के एक्स्ट्रा डेटा की जरूरतों को पूरा करता है। ऐसे में Jio के रेग्यूलर रिचार्ज के साथ डेटा ऐड ऑन पैक लेना बेहतर होता है। Jio का शुरुआती ऐड ऑन रिचार्ज पैक 151 रुपये में आता है। इस रिचार्ज पैक पर 30GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। इसके अलावा 201 रुपये और 251 रुपये के रिचार्ज पैक आते हैं। यह तीनों डेटा ऐड ऑन पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

Jio डेटा ऐड ऑन रिचार्ज पैक
Jio की तरफ से Work from Home ऐड ऑन Pack के तहत तीन रिचार्ज पैक पेश किये गए है। Jio के 151 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 201 रुपये और 251 रुपये के दो अन्य प्री-पेड रिचार्ज पैक आते हैं। 151 रुपये के ऐड ऑन रिचार्ज पैक पर 30GB हाई-स्पीड 4G इंटरनेट अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध कराया जाता है। वहीं 201 रुपये के ऐड ऑन पैक पर 30 दिनों के लिए 40GB अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वही 251 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 50GB अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।

कब एक्टिवेट होता है डेटा ऐड ऑन पैक
डेटा ऐड ऑन पैक उस स्थिति में एक्टिव होता है, जब आपका डेली मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है। मतलब अगर आपको रेग्यूलर रिचार्ज पैक से डेली 3GB डेटा मिलता है, जब आप इस डेली 3GB डेटा का पूरी तरह से इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपका डेटा डाटा पैक एक्टिव हो जाता है। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इस 30GB, 40GB और 50GB डेटा को चाहें, तो एक दिन में पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से 30 दिनों तक इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह 30GB रोजाना के 3GB डेटा खत्म होने के बाद एक्टिव होता है।