CAT Exam 29 नवंबर को, उम्मीदवारों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

0
738

नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट, (Common Admission Test, CAT) की परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिन बातों का छात्र-छात्राओं को ध्यान रखना बेहद जरूरी है, इसलिए इन बातों का रखना जरूरी होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि कैट परीक्षा 2020 केंद्र के लिए जाने से पहले उम्मीदवारों को अपने मूल आईडी प्रमाण अपने साथ ले जाएं।

इसके साथ उम्मीदवार अपना पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट कैरी कर सकते हैं।यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके मुताबिक पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12: 30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए आधे घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कोविड-19 संक्रमण के लिए अंडरटेकिंग फॉर्म भी ले जाना होगा। वहीं यह परीक्षा 156 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि कोरोना काल में होने वाली इस परीक्षा को लेकर संस्थान की तरफ से सुरक्षा के सख्त इंतजाम अपनाए जाएंगे।

CAT 2020 प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा सेंटर में मौजूद इनविजिलेटर को हस्ताक्षरित CAT प्रवेश पत्र सौंप दें। उम्मीदवार ध्यान दें कि कैट 2020 परीक्षा के लिए एक से अधिक बार उपस्थित होने के प्रयास से बचें। अगर कोई उम्मीदवार कई बार परीक्षा में उपस्थित होता है तो उम्मीदवार को रद्द कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि किसी भी समय कीबोर्ड का उपयोग न करें। यह आपके कंप्यूटर सिस्टम को लॉक कर देगा। परीक्षार्थी ध्यान दें कि एग्जाम सेंटर के अंदर कोई भी ज्वैलरी, हाई हील्स जूत सैंडिल नहीं पहनकर आना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ियां, कैलकुलेटर, खुद की स्टेशनरी की चीजें, पर्स और या काले चश्मे का उपयोग न करें।