कोटा। पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा है। पुलिस ने तीन दिन बाद इसका खुलासा किया है। पुलिस ने उसे पहले शांतिभंग और अब फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। पहले दिन इसका खुलासा इसलिए नहीं किया ताकि आरोपी असली परीक्षार्थी व अन्य फरार बदमाशों को पकड़ सके। लेकिन, उसमें सफलता नहीं मिल पाई है।
बामनवास निवासी रामविलास गुर्जर असली परीक्षार्थी है, जिसे अनंतपुरा थाना क्षेत्र रोड नंबर-7 स्थित मां भारती टीटी कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार 6 नवंबर को परीक्षा देनी थी। वो परीक्षा देने नहीं आया और उसकी जगह बिहार निवासी दीपक शुक्ला को परीक्षा देने आया।
परीक्षा केन्द्र पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने जब आधार कार्ड से फोटो मैच किया तो उसे बाहर निकाल दिया और पुलिस को सूचना दी। उसके पास मौजूद रामविलास के परमिशन लेटर ने संदेह पैदा किया था। पुलिस ने दीपक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। दो दिन में पुलिस को फरार रामविलास व अन्य आरोपी नहीं मिले।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि दीपक को गिरफ्तार किया है, इसके तार बिहार से जुड़े हैं। इसके पीछे क्या कौनसी गैंग काम कर रही है, इसने कितने रुपए लिये, यह सभी सवालों के जवाब जल्द मिलेंगे। अभी असली परीक्षार्थी रामविलास गुर्जर फरार है, उसके मिलने के बाद सारे तथ्य क्लियर हो पाएंगे।