दीपिका की मैनेजर करिश्मा ने NDPS कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी

0
746

मुंबई। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने एनडीपीएस में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। इससे पहले एनसीबी ने 28 अक्टूबर को करिश्मा को बुलाया था लेकिन वह पहुंची नहीं थीं। एनसीबी ने पिछले महीने प्रकाश से पूछताछ की थी। वहीं 27 अक्टूबर को एनसीबी ने वर्सोवा इलाके में प्रकाश के घर पर छापेमारी कर 1.8 ग्राम हशीश जब्त किया था। हालांकि प्रकाश के वकील ने इस बात से इनकार किया था कि वह वहां रहती हैं।

बता दें कि करिश्मा प्रकाश और दीपिका पादुकोण की ड्रग्स से रिलेटेड 2017 की चैट वायरल हुई थी जिसके बाद दीपिका से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने यह कबूल किया था कि करिश्मा से उनकी ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने ड्रग्स लिया है।

क्या हुई थी चैट में बात
दरअसल, ड्रग्स चैट जो सामने आई थी उसमें D, K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि D दीपिका हैं और K करिश्मा हैं, जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी है। चैट की डीटेल्स यहां आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • D to K: क्या तुम्हारे पास माल है?
  • K reply: है, लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।
  • K writes: अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं।
  • D writes: हां, प्लीज।
  • K writes: अमित के पास है, वो रखता है।
  • D writes: Hash ना?
  • D writes: गांजा नहीं।
  • K writes: कोको के पास तुम कब आ रही हो।
  • D writes: साढ़े 11 से 12 के बीच।

ड्रग्स केस में करिश्मा, दीपिका के अलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी आया था। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की जांच के दौरान ड्रग्स चैट सामने आए थे। इसके एनसीबी ने अपनी जांच शुरू कर दी थी। मुंबई के कुछ पैडलर्स और रिया चक्रवर्ती को इस केस में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद रिया को जेल से रिहा कर दिया था।

t