कोटा। जीएसटी में पंजीकृत करदाता डीलर्स को 20 अगस्त तक अपनी रिटर्न भरनी है। शुरूआती दौर में करदाताओं के लिये सरलीकृत रिटर्न जीएसटीआर-3बी भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा जुलाई 2017 एवं अगस्त 2017 में की गई सप्लाई के सम्बन्ध में दी गयी है।
व्यापारी जुलाई 2017 की रिटर्न जीएसटीआर-3बी 5 अगस्त से जीएसटीएन पोर्टल पर भर सकते हैं एवं इसे भरने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2017 निर्धारित की गयी है। करदाता डीलर्स की सुविधा के लिए इस खबर के साथ वीडियो दे रहे हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी।
यह वीडियो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। यहाँ हमारे टैक्स कंसल्टेंट अंशुल काला आपको वीडियो के माध्यम से समझा रहे हैं । आप हमें www.youtube.com, www.facebook.com, http/tweeter.com पर भी फॉलो कर सकते हैं।