शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 540 अंक लुढ़क कर 40,145 पर बंद

0
630

मुंबई। सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोरदार बिकवाली रही। बीएसई 540.00 अंक नीचे 40,145.50 पर और निफ्टी 162.60 अंक नीचे 11,767.75 पर बंद हुआ है। बाजार में सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3.43% और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3.26% की गिरावट है। इसके अलावा बैंक इंडेक्स में भी 448 अंकों की गिरावट है।

निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 6% नीचे बंद हुआ है। हिंडाल्को का शेयर भी 5% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है। बैंक इंडेक्स में फैडरल बैंक का शेयर 3% नीच बंद हुआ है। इसके अलावा एसबीआई का शेयर भी 2% नीचे बंद हुआ है। आईटी इंडेक्स में कोफोर्ज का शेयर 7% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

टेक महिंद्रा के शेयर में भी 3% की गिरावट देखने को मिली है। ऑटो इंडेक्स में बजाज ऑटो का शेयर 6% नीचे बंद हुआ है। एचडीएफसी लाइफ का शेयर 3% ऊपर बंद हुआ है। कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी है। सुबह बीएसई 35.74 अंक नीचे 40,649.76 पर और निफ्टी 7.05 अंक ऊपर 11,937.40 स्तर पर खुला था।

बाजार में भारी गिरावट की वजह

1. दिग्गज शेयरों में गिरावट- घरेलू मार्केट की दिग्गज कंपनियों में भारी बिकवाली है। इसमें फ्यूचर-आरआईएल के बीच डील पर सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) रोक लगा दी है। इससे आरआईएल का शेयर 2% से ज्यादा नीचे फिसल गया है। एसबीआई, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट है।

2. राहत पैकेज में देरी – अमेरिका में कोरोना संकट के बीच राहत पैकेज पर ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन राहत पैकेज की समीक्षा कर रही है। रविवार को यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने राहत पैकेज पर सोमवार को घोषणा होने की उम्मीद जताई थी।

3. कोरोना वायरस की वापसी –अमेरिकी और यूरोप के देशों में कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने वाला लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसमें स्पेन और फ्रांस जैसे देशों ने कोरोना महामारी के प्रकोप की वापसी माना है।

4. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली- कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यूरोपियन शेयर मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली थी। इसके अलावा डाउ जोंस में भी हल्की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट है। जापान का निक्केई इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट सोमवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
हीरो मोटोकॉर्प2,902.856.69
बजाज ऑटो2,893.656.12
हिंडाल्को172.505.35
महिंद्रा एंड महिंद्रा595.804.69
जेएसडब्ल्यू स्टील182.054.39

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
एचडीएफसी लाइफ582.353.16
नेस्ले इंडिया16,275.002.58
कोटक बैंक1,410.902.01
इंडसइंड बैंक616.901.44
एसबीआई लाइफ781.001.34

बीएसई पर करीब 58% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160.57 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,860 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 999 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,680 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 123 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 55 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 259 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 221 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा