नई दिल्ली। रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुछ और स्पेशल ट्रेनें (special trains) चलाने का फैसला किया है। इनमें से कुछ दैनिक ट्रेनें हैं तो कुछ साप्ताहिक। रेलवे की मंशा है कि त्योहारों पर बढ़ने वाले पैसेंजर लोड को इन नई ट्रेनों के लिए कैटर कर लिया जाए। नई टेनों में कोटा से वैष्णो देवी कटरा और ऊधमपुर के लिए अलग-अलग ट्रेन है।
इसके अलावा प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच भी हफ्ते में तीन दिन ट्रेन चलेगी। एक ट्रेन जबलपुर से कटरा के लिए भी चलेगी। बरेली से भुज के बीच भी एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार से शुरू होगी। इसके अलावा सूरत से छपरा, गोरखपुर से अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए भी खास ट्रेनें चलाई गई हैं। इन सभी ट्रेनों में कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों का पालन करना होगा।
कोटा से माता वैष्णो देवी के लिए हफ्ते में एक ट्रेन
रेलवे ने 24 अक्टूबर से हर शनिवार को कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Kota to Mata Vaishno Devi train) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। कटरा से रिटर्न जर्नी हर रविवार को होगी।
हफ्ते में एक ट्रेन कोटा से ऊधमपुर के लिए भी
28 अक्टूबर से कोटा-ऊधमपुर-कोटा (Kota to Udhampur to Kota) के बीच वीकली ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोटा से हर बुधवार मिलेगी जबकि ऊधमपुर से गुरुवार को रवाना होगी।
भोपाल से प्रतापगढ़, हफ्ते में तीन दिन ट्रेन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हफ्ते में तीन दिन प्रतापगढ़ जंक्शन के लिए ट्रेन मिलेगी। 25 अक्टूबर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को भोपाल से ट्रेन मिलेगी। रिटर्न जर्नी सोमवार, बुधवार और शनिवार को होगी।
जबलपुर से भी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन
बरेली और भुज के बीच एक और ट्रेन चलेगी जो हफ्ते में तीन दिन मिलेगी। पहले वाली ट्रेन कुल 42 फेरे लगाएगी, वहीं इसे 32 फेरों के लिए चलाया गया है।
सूरत से छपरा के बीच क्लोन ट्रेन
गुजरात के सूरत से बिहार के छपरा (Surat to Chhapra train) के लिए क्लोन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेन को दो दिन जौनपुर में हाल्ट मिलेगा।
गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए खास ट्रेन
यूपी के गोरखपुर से गुजरात के अहमदाबाद (Gorakhpur to Ahemadabad) के लिए 4 नवंबर से डेली ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मानिकपुर और खंडवा में भी रुकेगी।
मुजफ्फरपुर-दिल्ली के बीच ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव
मुजफ्फरपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग बदल दी गई है। हाजीपुर से यह ट्रेन अब शाम 5.15 के बजाय शाम 4.25 बजे से रवाना होगी।