जल्द शुरू होगी नीट काउंसलिंग, कैटेगरी सर्टिफिकेट 23 तक करने हाेंगे अपलाेड

0
786

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 16 अक्टूबर को नीट-यूजी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड 7 लाख 71 हजार 500 स्टूडेंट्स काउंसलिंग शुरू हाेने के इंतजार में हैं। रिजल्ट के बाद इसकी प्राेसेस मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा हाेती है।

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस कमेटी द्वारा काउंसलिंग काे लेकर एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सी-डब्ल्यू कैटेगरी के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी व सेंट्रल इंस्टीट्यूट्स जैसे वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, सफदरजंग हॉस्पिटल तथा अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की एमबीबीएस/बीडीएस सीटों पर सी-डब्ल्यू कैटेगरी के स्टूडेंट्स को आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा है।

सी-डब्ल्यू कैटेगरी से संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड के लिए 23 अक्टूबर तक का समय दिया है। संबंधित स्टूडेंट्स शाम 4 बजे तक कैटेगरी डॉक्यूमेंट दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

एनआरआई कैटेगरी के लिए आवेदन शुरू
शर्मा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एनआरआई कैटेगरी ऑप्ट करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया है कि स्टूडेंट्स जो अपनी कैटेगरी इंडियन से बदलकर एनआरआई करना चाहते हैं वे 21 से 23-अक्टूबर सुबह 10 बजे तक दिए ईमेल पर संबंधित डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं। जांच प्राेसेस में डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर स्टूडेंट्स की कैटेगरी एनआरआई में परिवर्तित कर दी जाएगी।

जोसा काउंसलिंग के सेकंड राउंड का सीट आवंटन आज
जोसा काउंसलिंग के सेकंड राउंड का सीट आवंटन मंगलवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स को पहली बार इस राउंड में सीट आवंटन होगा। उन्हें 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जरूरी डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड कर सीट एक्सेपटेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी हाेगी। ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान जिनके दस्तावेजों में कमी पाई जाएगी, उन्हें 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद आईआईटी जोधपुर की इस वर्ष खुली नई ब्रांच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं डेटा साइंस स्टूडेंट्स की पसंद आ रही है। फर्स्ट राउंड सीट आवंटन में इस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 3209 एवं फीमेल पूल कोटे से 6954 रही। आईआईटी जोधपुर में 11 हजार 478 रैंक पर बॉयो इंजीनियरिंग पर अंतिम आवंटन हुआ। आहूजा के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें सेकंड राउंड में आईआईटी से एनआईटी एवं एनआईटी से आईआईटी सीट का आवंटन होगा। उनके डाॅक्यूमेंट्स दोबारा वेरीफाई होंगे।