नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत में हर किसी के लिए निवेश करने, बिजनस चलाने और ग्रोथ करने का मौका है। उन्होंने कहा कि भारत कई सेक्टरों में एसेट्स को मॉनीटाइज कर रहा है। इनमें एयरपोर्ट, रेलवे, पावर ट्रांसमिशन लाइन आदि शामिल हैं। मोदी ने कनाडा में इनवेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए यह बात कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है। हम अब तक 150 देशों को दवा मुहैया करा चुके हैं। इस साल मार्च-जून के दौरान हमारा कृषि निर्यात 23 फीसदी बढ़ा। यह ऐसे समय में हुआ जब पूरा देश सख्त लॉकडाउन की स्थिति में था। उन्होंने कहा कि कोविड को बाद के दौर में आप कई तरह की समस्याओं के बारे में सुनेंगे। मैन्युफैक्चरिंग की समस्या, सप्लाई चेन की समस्या, पीपीई की समस्या। लेकिन भारत ने इन समस्याओं को नहीं उभरने दिया है। हमने इनका समाधान निकाला है।
उन्होंने कहा कि भारत की इकॉनमी आज मजबूत स्थिति में है और आने वाले दिनों में उसकी स्थिति और मजबूत होगी। एफडीआई नीति को बहुत उदार बनाया गया है। सॉवरेन वेल्थ और पेंशन फंड्स के लिए अनुकूल टैक्स व्यवस्था बनाई गई है। बॉन्ड मार्केट को मजबूत करने के लिए हमने कई सुधार किए हैं। कंपनी कानून के तहत कई गलतियों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।
मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। हमने गरीबों और छोटे कारोबारियों को राहत और प्रोत्साहन पैकेज दिया है। साथ ही हमने इस मौके का इस्तेमाल स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स को आगे बढ़ाने के लिए किया है। इन सुधारों से उत्पादन और समृद्धि बढ़ेगी। भारत ने शिक्षा, श्रम और कृषि में सुधारों पर जोर दिया है। इन सुधारों का हर भारतीय पर असर होगा। श्रम कानूनों में सुधार से इन कानूनों की संख्या में भारी कमी आई है। ये कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के लिए अनुकूल हैं और इनसे कारोबार को आसान बनाने में मदद मिलेगी।