64MP वाला Realme 7i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
948

नई दिल्ली। रियलमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरियंट 4जीबी रैम+64जीबी और 4जीबी रैम+128जीबी में लॉन्च किया गया है। इसके 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, क्वॉड कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने रियलमी बड्स एयर प्रो, बड्स वायरलेस प्रो और 20,000mAh पावर बैंक 2 को भी लॉन्च किया है। तो आइए डीटेल में जानते हैं रियलमी के इन नए प्रॉडक्ट्स में क्या कुछ है खास।

स्पेसिफिकेशन्स: रियलमी 7i में 90Hz रिफ्रेश रेट और 90 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट भी मिलता है। रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।