मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने हत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया है। मेडिकल बोर्ड ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सीबीआई एम्स की रिपोर्ट से सहमत है। इसके अलावा अब जांच एजेंसी को सुशांत के बैंक अकाउंट में भी कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।
एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले लिखा कि सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच की गई है। उसमें किसी तरह की ‘गड़बड़ी’ नहीं मिली है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर पैसों के हेर फेर का आरोप लगाया था। परिवार का कहना था कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये गायब हुए हैं।
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट की डिटेल निकाली है। फॉरेंसिक ऑडिट ग्रांट थार्टन कंपनी ने यह डिटेल निकाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के अकाउंट्स से पिछले पांच साल में 70 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। सुशांत ने लग्जरी कार और महंगी बाइक खरीदी। उन्होंने महंगा अपार्टमेंट भी किराये पर ले रखा था जिसका किराया साढ़े चार लाख रुपये महीना था। इसके अलावा उन्होंने एफडी और म्युचुअल फंड में इंवेस्टमेंट किए थे।
सुशांत ने रिया पर खर्च किए 55 लाख
सुशांत ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर केवल 55 लाख रुपये खर्च किए। इनमें से ज्यादातर यूरोप टूर के दौरान फ्लाइट के टिकट, होटल का किराया, स्पा, शॉपिंग वगैरह के खर्च थे। सुशांत के बैंक अकाउंट से रिया के बैंक अकाउंट में किसी भी रकम का ट्रांसफर नहीं हुआ है। हालांकि जांच एजेंसी अभी भी रिया चक्रवर्ती पर नजर रखे हुए है। सुशांत ने रिया पर थोड़े पैसे ही खर्च किए हैं जिसका ऑडिट आसानी से निकाल लिया गया।
अब तक दो दर्जन लोगों से पूछताछ
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सुशांत केस में करीब 24 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। इनमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती उनके माता पिता, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के सदस्य, उनके स्टाफ और हाउस मैनेजर, सुशांत के बैंक सीए, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर और कुछ दोस्तों से पूछताछ हुई है। जांच एजेंसी ने सुशांत के पावना डैम रिजॉर्ट पर भी कई लोगों से पूछताछ की थी।