बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 134 अंक लुढ़क कर 38,845.82 पर बंद

0
714

मुंबई। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बिकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 134.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,845.82 पर और निफ्टी 11.15 अंक नीचे 11,504.95 पर बंद हुआ। बीएसई 220.57 अंक ऊपर 39,200.42 पर और निफ्टी 64.55 अंक ऊपर 11,584.10 पर खुला था। बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स का शेयर भी बीएसई में 3.38 फीसदी नीचे बंद हुआ।

आज सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग शेयरों पर रहा।निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स 1.29 फीसदी गिरकर 22,031.70 पर बंद हुआ। इसमें एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि फार्मा शेयरों में आज शानदार रैली रही और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4.98 फीसदी ऊपर 12,320.90 के स्तर पर बंद हुआ। इसमें डॉ रेड्‌डीज के शेयर में 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि सिप्ला ​​​​​​का शेयर 7 फीसदी ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा भारती इंफ्राटेल और अदानी पोर्ट के शेयर में भी 3-3 फीसदी की बढ़त रही।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
डॉ. रेड्‌डीज5,306.009.92
सिप्ला804.907.11
अदानी पोर्ट359.103.76
भारती इंफ्राटेल496.853.73
महिंद्रा एंड महिंद्रा654.952.85

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
एचडीएफसी बैंक1,058.902.28
श्री सीमेंट19,490.752.00
बजाज फिनसर्व5,896.001.85
कोटक महिंद्रा बैंक1,281.001.85
मारुति6,956.751.82

बीएसई पर करीब 49 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,910 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,308 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,431 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 164 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 56 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 290 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 228 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा