नई दिल्ली।स्मार्टफोन मेकर वनप्लस की ओर से प्रीमियम डिवाइसेज की पॉप्युलर रेंज के बाद OnePlus Nord अफॉर्डेबल रेंज भी लॉन्च की गई है। इसके अलावा कंपनी OnePlus 8T लाने की तैयारी में है और उससे पहले OnePlus 7T का एक नया वाइट कलर एडिशन भी लॉन्च किया गया है। हालांकि, नए एडिशन में कलर के अलावा और कुछ भी नया नहीं है। नए मॉडल में वाइट रियर पैनव सिल्वर कलर फ्रेम के साथ दिया गया है।
कंपनी ने OnePlus 7T सीरीज पिछले साल अक्टूबर, 2019 में लॉन्च की थी और एक साल पूरा होने के साथ ही OnePlus 8T भी मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि, वनप्लस इस बार OnePlus 8T Pro लेकर नहीं आएगा और OnePlus 8 Pro ही कंपनी का फ्लैगशिप बना रहेगा। दरअसल, साल 2020 में वनप्लस का फोकस अफॉर्डेबल प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन्स लाने पर है और वनप्लस बजट फोन भी देखने को मिल सकते हैं
OnePlus 7T की कीमत
OnePlus 7T का वाइट कलर एडिशन फिलहाल केवल चाइना में अवेलेबल है और इसकी बाकी मार्केट्स में अवेलेबिलिटी को लेकर अब तक डीटेल्स सामने नहीं आए हैं। भारत में कंपनी ने OnePlus 8T के लॉन्च से पहले OnePlus 7T Pro को प्राइस कट भी दिया है और यह फोन अब 4000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। OnePlus 7T की कीमत अब 37,999 रुपये है और वहीं, 7T Pro को 43,999 रुपये की नई कीमत पर खरीदा जा सकता है।
OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले FHD+ (2400×1080 पिक्सल्स) रेजॉलूशन के साथ मिलता है। 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलता है और 8 जीबी तक रैम दी गई है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के अलावा 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो वार्प चार्ज 30T सपॉर्ट के साथ आती है।