एक ही डीलर से ड्रग्स खरीदती थीं रिया और सारा अली खान, अब NCB लगाएगी पता!

0
2102

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) इसकी पड़ताल कर रहा है। इस मामले में सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस समय वो मुंबई भायखला जेल में बंद हैं। इस बीच खुलासा हुआ है कि रिया ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सीमोन खंभाटा, रोहिणी अय्यर और मुकेश छाबड़ा सहित 25 मशहूर हस्तियों का नाम लेकर कहा है कि ये लोग भी ड्रग्स लिया करते थे। रिया ने एजेंसी से कहा है कि बॉलीवुड के 80 प्रतिशत स्टार्स ड्रग्स लेते हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के अब ये फिल्मी सितारे एनसीबी की रडार पर हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी जल्द सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंभाटा को जल्द पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। रिया के बयान में यह खुलासा हुआ है कि सारा अली खान भी उसी व्यक्ति से बड ड्रग लेती थीं जिससे रिया खरीदती थीं। एनसीबी इस सोर्स का पता लगाने के लिए उन्हें समन दे सकती है।

वहीं पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने ड्रग टीम के बारे में जिस दूसरे प्लेयर का नाम लिया है वह अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह बताई जा रही हैं। रकुल दिल्ली की रहने वाली हैं और इन दिनों तेलंगाना में एक तेलगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। एनसीबी पूछताछ के लिए जल्द उन्हें भी समन भेज सकती है।

वहीं, इस मामले की जांच कर रही एनसीबी ने शनिवार को मुंबई और गोवा में ड्रग पेडलरों के ठिकानों पर छापामारी कर सात लोगों को हिरासत में लिया जिसमें से एक कमरजीत (केजी) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से बॉलीवुड में खलबली मच गई है। 

इसके साथ ही अंधेरी और पवई में भी छापा मारा गया। इस छापेमारी में ड्रग बरामद होने की खबर है। अनुज खुद बांद्रा में रहता है और ड्रग एडिक्ट भी है। उस पर आरोप है कि वह रिया की बहन शोविक और सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को ड्रग सप्लाई करता था। जो बाद में रिया तक पहुंचती थी। केजी के बारे में कहा जा रहा है कि उसका नाम रिया ने ही लिया था। इसके अलावा शोविक के साथ भी उसके चैट सामने आई थी।

केजी के तार केवल शोविक और मिरांडा तक ही सीमित नहीं थे। वह कैपरी हाइट्स में ड्रग सप्लाई करता था। उसकी बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से जान पहचान थी। जांच में पता चला है कि केजे ने कई बार खुद जाकर शोविक, दीपेश और मिरांडा को ड्रग की सप्लाई की है। इससे यह पता चलता है कि शोविक सीधे करमजीत के संपर्क में था। अब अनुज की निशानदेही पर एनसीबी ड्रग सिंडिकेट से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश कर रही है।