रविवार के लॉकडाउन के साथ कोटा में समय की पाबंदी भी हटी

0
1350

कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी वर्ग आगे आएं-कोटा व्यापार महासंघ

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ द्वारा किए गए सतत एवं सार्थक प्रयासों के चलते आज जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर एवं सिटी मजिस्ट्रेट आर डी मीणा द्वारा आदेश जारी कर रविवार के लॉकडाउन एवं प्रातः 8:00 से रात्रि 8:00 बजे तक बाजार खोलने की पाबंदी हटा दी गयी है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शहर के हालत सामान्य होने में मदद मिलेगी। इस फैसले को जनहित का बताते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से जनजीवन सामान्य होने के साथ-साथ व्यापार उद्योग एवं रोजगार भी धीरे-धीरे पटरी पर आ सकेगा। हमारे चैनल LENDEN NEWS से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने जन जन की वास्तविक पीड़ा को समझ कर जन भावना के अनुरूप निर्णय करवाया है। (देखिए कोटा के व्यापार एवं उद्योगों के हालात पर व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी का इंटरव्यू )

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने सभी वर्गों से अपील की है कि कोरोना वायरस खतरनाक वायरस है। जिससे सावधानी और सतर्कता से ही बचा जा सकता है। जब तक स्वयं व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा इस वायरस को नहीं हराया जा सकता है। हमें सभी की जान को बचाना है एवं अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाना है। इसके लिए सभी के सतत प्रयास आवश्यक है। यह वायरस लंबा भी चल सकता है। लॉकडाउन इसका पर्याय नहीं है।

व्यापार महासंघ शुरू से ही इस वायरस को लेकर गंभीर है। जनसेवा से लेकर जन जागृति अभियान तक निरंतर 6 माह से कार्य कर रहा है। आगे भी जनहित में कार्य करता रहेगा। उन्होंने व्यापार महासंघ की सभी 150 व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओं से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागृति टीम का गठन कर इस क्षेत्र में निरंतर कार्य करें जिससे इस वायरस को रोका जाए एवं लॉकडाउन से बचा जा सके।