Moto G9 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

0
530

नई दिल्ली। Motorola ने अपनी मोटो जी9 सीरीज में नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। नया Moto G9 Plus हाल ही में भारत में लॉन्च हुए मोटो जी9 की तुलना में प्रीमियम वेरियंट है। बता दें कि कंपनी ने Moto G9 Play को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया। Moto G9 Plus में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 730G जैसी खासियतें हैं।

कीमत: मोटो जी9 प्लस के 4 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट को अभी ब्राजील में पेश किया गया है। भारतीय करेंसी में इसका दाम करीब 31 हजार रुपये है। हैंडसेट रोज़ गोल्ड और ब्लू इंडिगो कलर में आता है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। अभी यह जानकारी नहीं है कि मोटो जी9 प्लस भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

स्पेसिफिकेशन्स: मोटो जी9 प्लस में 6.8 इंच फुल एचडी+ मैक्स विज़न HDR10 सुपर स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

मोटोरोला का यह फोन हाइब्रिड ड्यूल-सिम स्लॉट के साथ आता है। मोटो जी9 प्लस ऐंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर चलता है। मोटोरोला के फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 170×78.1×9.7 मिलीमीटर और वज़न 223 ग्राम है।

मोटो जी9 प्लस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में एलईडी फ्लैश है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।